Top Story

कॉमेडी हिंदी नाटक 'गोलमाल -दी प्ले 'मुंबई के 'रंग शारदा' में सुपरहिट

मुंबई। लखबीर लेहरी और लकी हंस के निर्देशन में विंदू दारा सिंह के हिंदी कॉमेडी नाटक 'गोलमाल -दी प्लेका शो शनिवार २६ मई २०१८ को मुंबई के 'रंग शारदा आडिटोरियमहुआजोकि हॉउसफुल रहा,सभी दर्शक हंस हंस के लोटपोट हो गए। इसके मुख्य कलाकार विंदू दारा सिंहफिल्म अभिनेत्री शीबाराजेश पूरीपायल गोगा कपूरलखबीर लेहरीसुरलीन कौर और आकाशदीप थे। यह नाटक आज के एजुकेशन सिस्टम की सच्चाई उजागर करता हैकिस तरह लोग आजकल अपने बच्चों के एडमिशन अंग्रेजी स्कूल में करवाने के लिए परेशान होते और क्या क्या पापड़ बेलते हैंवही बड़े अनूठे ढंग से व्यंगात्मक कॉमेडी के रूप में दर्शाया था। इसको देखने कई फ़िल्मी हस्तियां आयी थीजैसे कि भाग्यश्रीसोनू निगमअर्चना पूरन सिंह और उनके पति परमीत सेठीअलका याग्निकअवतार गिल इत्यादि लोग थे। जिन्होंने जमकर शो की तारीफ़ की। इस नाटक में काम करने वाले सभी कलाकारों ने विंदू दारा सिंह के तारीफ़ की। उन लोगों का कहना है कि विंदू दारा सिंह बहुत अच्छे निर्माता हैवे हम लोगों को हर तरह की सुविधा देते है।