Top Story

मोतीयों ने चमकायी बेगूसराय के किसान जयशंकर शर्मा की किस्मत










अगर आपके हौसले बुलंद हो तो आप किसानी करके भी नाम सम्मान व पैसा कमा सकतें हैं।इसी बात को साबित किया हैं बेगूसराय के जयशंकर शर्मा ने।शर्मा जी ने 2010 में अपने गांव में तालाब निर्माण कर मछली पालन करना शुरू किया ।शुरू के दिनों से हीं ईनके मन मे मोती उत्पादन करने की तमन्ना रही थीं।परेशानी यह थी की मोतीयों का उत्पादन खारे पानी में होती हैं और पुरे बिहार में सिर्फ़ और सिर्फ मिठे जल स्त्रोत ही पाये जाते हैं।इन सब चिजों से अवगत होने के बावजूद भी शर्मा जी ने हार नहीं मानी ।देश दुनिया घुमते रहें और मिठे पानी में मोतीयों के उत्पादन करने के ईच्छा रखने वालें लोगो सें मिलते रहे।आखिरकार सफलता मिली और आज शर्मा जी के नाम का मिशाल दिया जाता हैं।जयशंकर शर्मा ने अपने तालाब के मेडों पर फलदार और ईमारती लकडिय़ों के पेड़ लगा रखे हैं जिससे भी उन्हें अच्छी आमदनी प्राप्त होती हैं ।जयशंकर शर्मा को आवाज़ एक पहल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा।कार्यक्रम नौ सितंबर को बिहटा स्थित एन एस आईटी काँलेज में आयोजित किया जाना हैं।