Top Story

छिंदवाड़ा जिले की चांद तहसील के 27 ग्राम चौरई तहसील में शामिल

जन सुविधा के मद्देनजर 10 सितम्बर को आदेश जारी


मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग ने जन-सुविधा के मद्देनजर 10 सितम्बर 18 को जारी आदेशानुसार छिन्दवाड़ा जिले की चांद तहसील के 27 ग्राम अपवर्जित कर जिले की ही चौरई तहसील मे समाविष्ट किये हैं।


चांद तहसील के ग्राम पाल्हरी, बांकानागनपुर, पालादौन, खुटपिपरिया, मोहगाँवकलां, बरेलीपारमल, तेंदनी, बरेलीपाररैयत, मोरखा, सीदप, औरिया, सीताझिर, ग्रेडियाविस्साला, हिर्री, ग्रेठियादवामी, सांख, करलई, देवरीमाल, देवरीरैयत, कुकरई, दुटमररैयत, आमाझिरी, ढुटरमाल, राजलवाड़ी, खुटिया, झिरिया तथा केरिया को चौरई तहसील में शामिल किया गया है।