सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने के लिये 4 सितम्बर से अभियान
प्रदेश में यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने के लिये 4 से 11 सितम्बर तक अभियान चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक के निर्देशों के परिपालन में यह कार्यवाही की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल में 4 सितम्बर को इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। भोपाल शहर के इस कार्यक्रम की रूपरेखा उप पुलिस महानिरीक्षक, जिला भोपाल द्वारा तैयार की जा रही है। विभिन्न जिलों में भी इसी दिन जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अभियान का शुभारंभ होगा।
शहरों में प्रमुख चौराहों पर दो-पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने एवं अन्य यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के दौरान हेलमेट पहनें एवं पिलियन राइडर द्वारा स्लोगन की तख्ती लिये दो-पहिया वाहन रैली एवं जागरूकता उत्पन्न करने के लिये अन्य कार्यक्रम भी होंगे। इनमें हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट बाँधने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, बिना ड्रायविंग लायसेंस वाहन नहीं चलाने, बिना बीमा वाहन नहीं चलाने, ओवर स्पीडिंग, रेड-लाइट जम्पिंग की रोकथाम, ट्रेक्टर-ट्रॉली एवं ट्रक में सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने जैसे नियमों के प्रति विशेष रूप से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा।
दूसरे दिन 5 सितम्बर को शहरों के प्रमुख चौराहों और ग्रामीण क्षेत्रों में पुन: जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इस दिन पुन: यातायात नियमों के प्रति सजगता बरतने के लिये लोगों को जागरूक किया जायेगा। अगले तीन दिन 6, 7 और 8 सितम्बर को शहरों के विभिन्न स्कूल और कॉलेज में यातायात नियमों के पालन एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिये कार्यक्रम होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
रविवार 9 सितम्बर को शहरों में प्रमुख चौराहों और अन्य स्थानों पर यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। सोमवार 10 सितम्बर को कृषि मण्डियों, हाट-बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रेक्टर आदि को बिना ड्रायविंग लायसेंस नहीं चलाने तथा ट्रेक्टर-ट्रॉली, ट्रक, मिनी ट्रक में सवारी नहीं बैठाने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा, यातायात के अन्य नियमों के पालन के प्रति भी सचेत किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इसी दिन कार्यक्रम में ट्रेक्टर-ट्रॉली, ट्रक, मिनी ट्रक आदि में पीछे की ओर रेडियम टेप लगाने का कार्यक्रम भी शामिल किया गया है।
अभियान के अंतिम दिन 11 सितम्बर को शहर के प्रमुख चौराहों और महत्वपूर्ण स्थानों पर शुभारंभ दिवस की भांति कार्यक्रम होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में जन-प्रतिनिधियों, स्थानीय निकाय एवं ग्राम रक्षा समिति के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अभियान के समापन पर जन-प्रतिनिधियों और सभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
अभियान के दौरान जिले के सभी थानों तथा यातायात थाने द्वारा कृत कार्यवाही की जानकारी थानावार निर्धारित प्रोफार्मा में भेजी जायेगी। इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी कर सभी संभागायुक्त, जोनल पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल/इंदौर, सभी जिला दण्डाधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन अधिकारी और जिला शिक्षाधिकारी को सूचित किया है।