निवाड़ी बना 52वां जिला
राज्य सरकार द्वारा टीकमगढ़ जिले की तहसील पृथ्वीपुर, निवाड़ी एवं ओरछा को मिलाकर निवाड़ी जिला बनाया गया है। यह जिला एक अक्टूबर 2018 से सृजित होगा। इसका मुख्यालय निवाड़ी होगा। यह प्रदेश का 52वां जिला होगा।
इसका क्षेत्रफल 1318 वर्ग किलोमीटर तथा आबादी 4 लाख एक हजार होगी।