Top Story

दुर्लभ और विलुप्त पौधों की प्रजातियों को संरक्षित कर दो लाख रूपये से अधिक का मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं दिनेश गजानन

राज्य उद्यानिकी मिशन के माध्यम से खरगोन जिले में कसरावद तहसील के ग्राम बालसमुद में दिनेश गजानन पाटीदार देश के दुर्लभ और विलुप्त पौधों की प्रजातियों को संरक्षित करने का कार्य कर रहे हैं। मिशन में इन्हें 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ 3 लाख रूपये ऋण सुविधा मुहैया करवाई गयी है। दिनेश ने 100 पौधों से नर्सरी शुरू की थी। उनकी नर्सरी में आज 200 औषधीय, 25 फलदार और 50 से भी अधिक सजावटी फूलों के विलुप्त पौध आकार ले रहे हैं।

चालीस वर्षीय दिनेश गजानन को औषधीय पौधों की अच्छी समझ है और इनके बेहतर उपयोग के बारे में ज्ञान भी है। इनकी नर्सरी में 9 ग्रह, 12 राशि और 27 नक्षत्र को इंगित करने वाल दुर्लभ पौधे हैं। दिनेश की नर्सरी के पौधे मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र राज्यों तक पहुँच रहे हैं। नर्सरी में 40 लोगों को रोजगार मिल रहा है। यहां 200 प्रकार की जड़ी-बूटियां हमेशा उपलब्ध रहती हैं। दिनेश गजानन पाटीदार के लिये उनकी नर्सरी आमदनी का सशक्त जरिया बन गयी है, जिससे सालाना दो लाख रूपये से अधिक का मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं।