Top Story

भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली में मृगनयनी के नये शोरूम का शुभारम्भ


संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम ने भीकाजी कामा प्लेस नई दिल्ली में नया शोरूम मृगनयनी ग्राहकों के लिए प्रारंभ किया है। इसका उद्घाटन निगम के अध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी ने किया। उन्होंने बताया कि हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम की यह 24वीं इकाई है इसमें मध्यप्रदेश के हस्तशिल्प एवं हथकरघा तथा प्रदेश की चंदेरी, महेश्वर और टसर आदि साड़ियाँ, ड्रेस मटेरियल, बेड कवर्स, तैयार लेडीज सूट आदि क्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे। भीकाजी कामा प्लेस का यह शोरूम दक्षिण दिल्ली के ग्राहकों को मध्यप्रदेश के उत्पादों की खरीदारी के लिए सुविधाजनक रहेगा।



Launch of the new showroom of Mriganayani in Bhikaji Kama Place, New Delhi