Top Story

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को "चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड" मिलने पर दी बधाई


राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र द्वारा सबसे बड़े पर्यावरण सम्मान 'चैपिंयंस ऑफ द अर्थ अवार्ड' प्रदान किये जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री को संयुक्त राष्ट्र द्वारा सबसे बड़े पर्यावरण सम्मान से सम्मानित किया जाना देश के इतिहास में स्वर्णिम अवसर और गौरव का विषय है।


राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि यह सम्मान प्रधानमंत्री के पर्यावरण के प्रति प्रेम और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिये किये गये प्रयासों का प्रत्यक्ष प्रमाण है। राज्यपाल ने युवाओं का आव्हान किया है कि प्रधानमंत्री द्वारा देश भर में चलाने जा रहे दुनिया के सबसे बड़े 'स्वच्छ भारत अभियान' में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।


Congratulations to the Prime Minister on receiving "Champions of the Earth Award"