दीनदयाल रसोई-पाँच रुपये में मिल रहा है भरपेट भोजन
जिले के अनेक मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों के लिये दीनदयाल रसोई बड़ा सहारा है। टीकमगढ़ जिले में दीनदयाल रसोई में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भरपेट एवं स्वादिष्ट भोजन मात्र पाँच रुपये में मिल रहा है।
दीनदयाल रसोई में भोजन करने आये छात्र कल्लू लाल साहू निवासी ग्राम सुकवाह जिला टीकमगढ़ प्रतिदिन केशव बाल संस्कार हायर सेकेण्डरी स्कूल में पढ़ने आते हैं। उन्होंने बताया कि कभी-कभी स्कूल आने के समय सुबह से घर में खाना नहीं बन पाता तो वह दीनदयाल रसोई का सहारा लेते हैं, जहाँ उन्हें पाँच रुपये में दाल, चावल, सब्जी, रोटी सहित भर पेट भोजन मिल जाता है। इसी तरह उनके साथ आशीष प्रजापति निवासी वैकुण्ठी भी भोजन करते हैं। दीनदयाल रसोई के अटेन्डर जगदीश प्रसाद तिवारी ने बताया कि भोजन शाला में प्रतिदिन सौ से सवा सौ लोग भोजन करते हैं।
टीकमगढ़ के सिविल लाइन में अस्पताल चौराहे के पास नगर पालिका द्वारा प्रारंभ दीनदयाल अंत्योदय रसोई में मेहनत मजदूरी करने वाले श्रमिक, रिक्शा-चालक, विद्यार्थी, दवा इलाज के लिये दूर-दराज से आने वाले लोग 5 रुपये में गरमागरम भरपेट भोजन करते हैं।
Deendayal kitchen is getting five bucks full of food