मुख्यमंत्री ने सारंगपुर मे किया सिविल अस्पताल का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राजगढ़ जिले के सारंगपुर में लगभग 11 करोड़ रुपये लागत के 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को मिलजुल कर समन्वित प्रयास करने होंगे।
इस अवसर पर सांसद श्री प्रभात झा और श्री रोढमल नागर, विधायक श्री कुँवर कोठार सहित अन्य जन-प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।