Top Story

आम आदमी की खुशहाली पहली प्राथमिकता-जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र

जनसम्पर्क, जल-संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि आम आदमी की खुशहाली राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। संबल योजना सहित जन-कल्याण की विभिन्न योजनाएँ इसी उद्देश्य के साथ क्रियान्वित की जा रही हैं। डॉ. मिश्र आज दतिया विधानसभा क्षेत्र की बड़ौनी नगर पंचायत में 5 लाख रुपये लागत के सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने के बाद ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।


जनसम्पर्क मंत्री ने दतिया भ्रमण के दौरान वकीलों से भेंट की और पोषण जागरूकता रथ को झंडी दिखाकर ग्रामीण अंचलों के लिए रवाना किया। कार्यक्रम में पाठ्य-पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री सूत्रकार, अन्य जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे