ग्रीष्मकालीन उड़द फसल के लिये मिलेगी प्रोत्साहन राशि
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में रबी सीजन-2018 में ग्रीष्मकालीन उड़द फसल के लिये भी प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है।
पंजीकृत किसानों को प्रोत्साहन राशि 2270 रुपये प्रति क्विंटल के मान से भुगतान की जायेगी। प्रोत्साहन राशि भुगतान के संबंध में विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों नरसिंहपुर, जबलपुर, बालाघाट, कटनी, डिण्डोरी, सिवनी, दमोह और हरदा जिलों के कलेक्टर्स को पत्र लिखकर निर्देश जारी किये हैं। निर्देश में कलेक्टर्स से प्रोत्साहन राशि की माँग प्रेषित करने के लिये कहा गया है। इसके साथ ही, पात्र हितग्राहियों के बैंक खातों की भी जानकारी माँगी गई है। प्रोत्साहन राशि का भुगतान 25 सितम्बर को संबंधित किसान के बैंक खाते में किया जायेगा।
Incentive amount for summer urad crop