मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म 'मिशन मुंबई' - निर्माता अखिलेश पांडे
मुंबई। 'अखिल इमेजिनेटर' के मैनेजिंग डायरेक्टर अखिलेश पांडे ने अब तक कई फिल्मो को फाइनेंस किया और कई म्यूजिक अल्बम का निर्माण किया। लेकिन अब वे मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म 'मिशन मुंबई' से निर्माता बन गए है। वैसे यह फ़िल्म अनूप जलोटा फिल्म्स के साथ मिलकर बना रहे है। फिल्म मुंबई के एक मॉल में आतंकवादी हमले की कहानी को लेकर एक पुलिस अफसर की कहानी पर आधारित है। जोकि जल्द ही रिलीज़ होगी।
अखिल इमेजिनेटर इसके अलावा फिल्म 'रहमदिल कातिल', 'चौपाल धमाल', 'सक्षम','लवगिरी' इत्यादि फिल्म का निर्माण कर रहा है। जिसमे से कुछ फिल्मे खुद ही निर्माण कर रहे है और कुछ दूसरे निर्माताओं के साथ मिलकर निर्माण कर रहे है। इसके अलावा वेब सीरीज, म्यूजिक अल्बम बना रहे है और एक फिल्म 'दी लास्ट कार्ड' रांची सरकार के लिए बनाने जा रहे है। 'अखिल इमेजिनेटर' के मैनेजिंग डायरेक्टर अखिलेश पांडे कहते है," 'मिशन मुंबई' बहुत ही अच्छी फिल्म बनी है यह दर्शकों को पसंद आयेगी। इसमें म्यूजिक बहुत अच्छा है। इसके अलावा हमारी दूसरी आने वाली कॉमेडी फिल्म 'चौपाल धमाल' है,जिसमें वेंकट, के के गोस्वामी, ज्योति मिरके, हीना हरवानी,गौरी खान, शगुन शर्मा, विवेक सिंह, नफे खान इत्यादि है।जिसका निर्देशन अजय शॉ ने किया है, जिसे एस ऍफ़ ट्रेडिंग आई एन के साथ मिलकर बनाया है।यह तीन युवा प्रेमी प्रेमिका की कहानी है।इसमें मिस इंडिया कॉनटिनेंट- २०१७ नेन्स सिंह पर एक धमाकेदार आयटम सॉंग है।जिसे सभी युवा पीढ़ी बहुत पसंद करेगी।"
'मिशन मुंबई' में मिथुन चक्रवर्ती के अलावा ज़रीना वहाब, नफे खान, किरण कुमार, रजा मुराद, कफरीना खान है और इसके निर्देशक सईद फारूख है। जिसमे म्यूजिक इशाद सुरतवाला का है और इसमें कुमार शानू, अलका याग्निक, जावेद अली, अनूप जलोटा, कविता कृष्णामूर्ति जैसे मशहूर गायको ने अपनी मधुर आवाज़ से संवार है। इसके लेखक फारुख शारदा है और कैमरामैन नदीम खान है। इसका निर्माण 'अखिल इमेजिनेटर' और अनूप जलोटा फिल्म्स' अखिल इमेजिनेटर' के बैनर तले हो रहा है।
mithun-chakraborty-film-mission-mumbai