गन्ना उत्पादक किसानों की क्षेत्रीय माँगों की समय रहते पूर्ति की जायेगी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में कहा कि गन्ना उत्पादक किसान निराश न हों, उनकी क्षेत्रीय माँगों की समय रहते पूर्ति की जायेगी। श्री चौहान ने इस मौके पर नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में 93 करोड़ 30 लाख रूपये लागत के 12 और तेन्दूखेड़ा में 36 करोड़ 30 लाख रूपये लागत के 5 विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया।
श्री चौहान ने कहा कि खेती प्रदेश की अर्थ-व्यवस्था की रीढ़ है। राज्य सरकार हर स्तर पर किसानों की समृद्धि सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने बताया कि अब 5 एकड़ तक खेती की भूमि वाले किसानों को भी संबल योजना के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा। श्री चौहान ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए लोगों का आव्हान किया कि अधिकारपूर्वक योजनाओं का लाभ लेने के लिये आगे आयें।
इस अवसर पर लोक निर्माण, विधि-विधायी कार्य मंत्री और जिले के प्रभारी श्री रामपाल सिंह, आयुष, कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटेल, सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह और श्री प्रभात झा, विधायक श्री गोविंद सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संदीप पटेल एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और किसान मौजूद थे।
Regional demands of sugarcane growers will be fulfilled during the time of demand