Top Story

मैकदा और मीना अच्छा लगता है

प्यास कब से थी मरघटों सी मेरे लबों पे

तुझे पा के फिर से जीना अच्छा लगता है


तेरे चेहरे पे मुस्कान की कलियाँ यूँ ही खिलती रहें

तेरे लिए हज़ार ज़ख़्म भी सीना अच्छा लगता है


जो भी बूँद होके गुज़रे तेरे मदभरे लबों से

मुझे आवारा बादल सा उसे पीना अच्छा लगता है


तुम्हें सामने रखके देखूँ तो सब बदल जाता है

मैं बाखुदा हूँ,पर मैकदा और मीना अच्छा लगता है


मेरे नाम की नहीं तो न सही,पर ये तो सच है

तेरे मरहमी हाथों में रचा हिना अच्छा लगता है


सलिल सरोज