Top Story

'राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' 19 से 23 जनवरी २०१९ तक जयपुर में

'राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवलमें फिल्मों को सबमिट करने की अंतिम तिथि 31दिसम्बर 2018


'राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल" का पाँचवा संस्करण १९ जनवरी से २३ जनवरी २०१९ को आइनॉक्स क्रिस्टल पाम,जयपुर (राजस्थान) में आयोजित किया गया है।इस फेस्टिवल में फीचर फिल्मशार्ट फिल्मडाक्यूमेन्ट्री फिल्म व ऐनिमशिन फिल्म की स्क्रीनिंग होगी। इसमें भारत की सभी भाषा की फिल्मों के अलावा विदेशों की सभी भाषा की फिल्मों का समावेश हुआ है हो रहा है।           


रिफ के पहले पायदान से पंडित विश्व मोहन भट्ट व अनूप जलोटा एडवाइजऱ के तौर पर रहे है। इस वर्ष से परमेन्द्र मजूमदार (फिल्म फेस्टिवल व क्यूरेटर-कोलकाता),रीविता दत्ता (क्यूरेटर व एडिटर-कोलकाता),राम कमल मुखर्जी (बायोग्राफर व ऑथरडायरेक्टर-मुंबई),शैलादित्य बोरा (फिल्म प्रोड्यूसर व डिस्ट्रीब्यूटर-मुंबई),अजीत राय - मिडिया·कमेटी(इंटरनेशनल फिल्म  फेस्टिवल-नई दिल्ली)-जूरी व एडवाइसर संयुक्त भूमिका में एवं  जयपुर के राज बंसल (फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर,राइटर) सोशल वर्कर रानू श्रीवास्तव(प्रेजिडेंट फोर्टी वुमन विंग) व सुधीर माथुर (सोशल एंटरप्रेनॉर)अक्षय गोयल (डिस्ट्रिक्ट डाइरेक्टर-बी एन आई)मन्त्रज्ञ निर्मला सेवानी भी एडवाइजऱ कमेटी  में शामिल है।राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स  इंडस्ट्रीज के  मानद सचिव के. एल.जैन फेस्टिवल के  पैटर्न व एडवाइजर  संयुक्त भूमिका  निभाते है।ये सभी हस्तियाँ अपने अपने क्षेत्रों में विशेष योग्यता रखती है और जब सभी क्षेत्रों की  विशेषता एक  जगह एकत्रित होती है तो ही कार्यक्रम की  सफलता पहले ही सुनिश्चित हो जाती है।समारोह के अंत में 23 जनवरी 2019 को अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया जायेगा,जिसमें श्रेष्ठ फिल्मोंकलाकारों को सम्मानित किया जायेगा। इस फेस्टिवल में कई फि़ल्मी हस्तियाँ संजय मिश्रा,अनंत महादेवन,यशपाल शर्मा,रघुवीर यादव,अशीष शर्मा,नीरज काबी,शैफाली शाह,नंदिता पुरी,ईशान पुरी आदि आमंत्रित विशेष अतिथि है। 


राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल  के  संस्थापक और सी ई वो सोमेन्द्र हर्ष ने कहा,"इस पाँच दिवसीय आयोजन में फिल्म स्क्रीनिंग,सेमीनार,वर्क शॉप,नॉलेज सीरिज,फिल्म बाजार एवं प्रदर्शनी सांस्कृतिक कार्यक्रम व समारोह के अंत में 23 जनवरी 2019 को अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया जायेगा।जिसमें श्रेष्ठ फिल्मों,कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा।राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (एन एफ ए आईपुणे) की ओर से 'दी महात्मा ऑन सेलुलॉइडविषय पर प्रदर्शनी लगाई जायेगी जिसमे महात्मा गाँधी के १५० वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी लगाई जायेगी।"


इस फेस्टिवल में फिल्म भेजने के लिए इसकी वेबसाईट www.riffjaipur.org पर विजिट करके फिल्म सबमिट कर सकते है। इसकी अंतिम तारीख ३१ दिसम्बर२०१८ है।या अधिक जानकारी के लिए राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक और सी ई वो सोमेन्द्र हर्ष से फोन नंबर 9414044548 पर संपर्क कर सकते है।