Top Story

सुखदेव पांसे

श्री सुखदेव पांसे का जन्म 11 नवम्बर, 1968 को मंगोनाकलां, जिला बैतूल में हुआ। स्व. श्री बसंत राव पांसे के पुत्र श्री सुखदेव पांसे ने एम.ए. और एल.एल.बी. (एडव्होकेट) तक शिक्षा प्राप्त की है। श्री सुखदेव पांसे का व्यवसाय कृषि है। श्री पांसे की सांस्कृतिक गतिविधियों में विशेष रूचि है।

श्री सुखदेव पांसे वर्ष 1985 में छात्र जीवन में स्काउट के रूप में राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित हुए। श्री पांसे वर्ष 1991 में शासकीय हमीदिया महाविद्यालय, भोपाल में खेल सचिव और वर्ष 1992-93 में छात्र संघ अध्यक्ष रहे। श्री पांसे वर्ष 1995 से वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के महामंत्री रहे। श्री पांसे वर्ष 2001 में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रबंध समिति के सदस्य और आदिवासी मॉनीटरिंग कमेटी, बैतूल के अशासकीय सदस्य रहे। श्री पांसे वर्ष 2002 में जिला सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक, बैतूल के संचालक बने। श्री पांसे वर्ष 2003 में 12वीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रहे। श्री पांसे वर्ष 2008 में दूसरी बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए। विधानसभा निर्वाचन 2018 में श्री पांसे मुलताई क्षेत्र से तीसरी बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हए हैं।

श्री सुखदेव पांसे ने 25 दिसम्बर, 2018 को मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मंत्रीमण्डल में केबिनेट मंत्री की शपथ ग्रहण की।