Top Story

अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव साँची विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त

कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अपर मुख्य सचिव, संस्कृति विभाग श्री मनोज श्रीवास्तव को वर्तमान दायित्वों के साथ आगामी आदेश तक साँची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय, साँची, जिला रायसेन के कुलपति के पद का कार्य संपादित करने के लिए नाम-निर्देशित किया है।


उल्लेखनीय है कि प्रो. यजनेश्वर शास्त्री, कुलपति, साँची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय, साँची के 18 दिसम्बर, 2018 को 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने के कारण पद पर कार्यरत नहीं रह सकेंगे।