Top Story

प्रद्युम्न सिंह तोमर

श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का जन्म 1 जनवरी, 1968 को ग्राम नावी तहसील अम्बाह जिला मुरैना में हुआ। श्री तोमर के पिता स्व. श्री हाकिम सिंह तोमर है। श्री तोमर ने स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है। श्री तोमर की अभिरूचि जनसेवा है।

श्री तोमर ने राजनीति की शुरूआत वर्ष 1984 से की। श्री तोमर वर्ष 2008 में पहली बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए।

श्री तोमर संयोजक जनकल्याण संघर्ष समिति, ग्वालियर, संभागीय संयोजक कोमी एकता कमेटी, सचिव मप्र युवक कांग्रेस, उपाध्यक्ष म.प्र. युवक कांग्रेस, प्रदेश प्रतिनिधि म.प्र. कांग्रेस, उप संयोजक बाजार समिति मेला ग्वालियर, प्रदेश समन्वयक (आम आदमी का सिपाही) के पद पर रहे।

श्री तोमर वर्ष 2018 के विधानसभा आम निर्वाचन में पुन: सदस्य निर्वाचित हुए।

श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 25 दिसम्बर 2018 को मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के मंत्रीमंडल में मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।