Top Story

प्रदेश में रबी सीजन के दौरान किसानों को यूरिया की आपूर्ति

3 जनवरी तक यूरिया के 10 रेक्स पहुँचेंगे


प्रदेश में रबी सीजन के दौरान किसानों को यूरिया की आपूर्ति लगातार की जा रही है। रेलवे द्वारा रेक्स पाइंट पर यूरिया पहुँचाया जा रहा है। इसके बाद संबंधित जिलों में इसके वितरण की कार्यवाही भी तेज गति से चल रही है। यूरिया का वितरण व्यवस्थित तरीके से हो, इस संबंध में कृषि एवं किसान- कल्याण विभाग और सहकारिता विभाग द्वारा संबंधित जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिय गये हैं। 3 जनवरी तक में यूरिया के 10 रेक्स पहुँचेंगे। urea supply madhya pradesh




















































































क्र.



रेक पाइंट



मात्रा (मीट्रिक टन में)



जिन जिले के किसानों को वितरण होगा



रेक लगने की संभावित दिनांक



1.



खण्डवा



2652



खण्डवा, खरगौन, बुरहानपुर



02.01.19



2.



हरपालपुर



2550



छतरपुर



02.01.19



3.



कच्छपुरा



2317



जबलपुर, डिण्डोरी, मण्डला



01.01.19



4.



गडहा



2633



जबलपुर, डिण्डोरी, मण्डला



02.01.19



5.



मुरैना



2600



मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर



02.01.19



6.



मांगलिया



2655



इंदौर, धार, झाबुआ, खरगौन



02.01.19



7.



रतलाम



2965



रतलाम, झाबुआ, धार



31.12.18



8.



विक्रमनगर



2600



उज्जैन, आगर



02.01.19



9.



ग्वालियर



2600



ग्वालियर, भिण्ड, दतिया



03.01.19



10.



मांगलिया



966



इंदौर, धार, झाबुआ, खरगौन



31.12.18



 

इसके साथ ही किसानों को कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों द्वारा रबी फसलों की सुरक्षा के संबंध में सम-सामयिक सलाह भी दी जा रही है।