इमरती देवी
श्रीमती इमरती देवी वर्ष 1997-2000 तक जिला युवा कांग्रेस कमेटी ग्वालियर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रही। वर्ष 2002-2005 में जिला कांग्रेस कमेटी की महामंत्री एवं किसान कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महामंत्री, वर्ष 2004-2009 में जिला पंचायत ग्वालियर की सदस्य, कृषि उपज मंडी ग्वालियर की संचालक एवं सदस्य रही। वर्ष 2005 से निरंतर ब्लाक कांग्रेस डबरा की अध्यक्ष रही।
श्रीमती इमरती देवी वर्ष 2008 में 13वीं विधानसभा की सदस्य निर्वाचित हुई। वर्ष 2008 से 2011 तक पुस्तकालय समिति की सदस्य तथा वर्ष 2011 से 2014 तक महिला एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति की सदस्य रही। श्रीमती इमरती देवी अनुसूचित जाति/जनजाति हित रक्षा संघ की संरक्षक भी रही।
श्रीमती इमरती देवी वर्ष 2013 में दूसरी बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुई। वर्ष 2018 में तीसरी बार 15वीं विधानसभा में जिला ग्वालियर के डबरा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुई है।
श्रीमती इमरती देवी ने 25 दिसम्बर, 2018 को मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मंत्रीमण्डल में मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।