Top Story

तरुण भनोत

श्री तरुण भनोत पुत्र स्व. श्री के.ए. भनोत का जन्म 15 दिसम्बर, 1971 को जबलपुर में हुआ। श्री भनोत वर्ष 2013 में पहली बार जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए। श्री भनोत वर्ष 2018 में लगातार दूसरी बार इसी निर्वाचन क्षेत्र से इण्डियन नेशनल कांग्रेस के सदस्य के रूप में विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए हैं।

दो पुत्रों के पिता श्री तरुण भनोत ने इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करते हुए सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया। श्री भनोत की लिखने-पढ़ने के साथ खेलों, विशेषकर क्रिकेट और टेबिल टेनिस में विशेष रुचि है।

श्री तरूण भनोत ने 25 दिसम्बर, 2018 को मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मंत्रीमण्डल में मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।