राष्ट्रीय स्तर का हुआ ओल्ड कैम्पियन क्रिकेट मैदान
राजधानी स्थित ओल्ड कैम्पियन क्रिकेट मैदान अब राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार है। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पिच क्यूरेटर के माध्यम से मैदान की पिच और आउट फील्ड का नवीनीकरण (रिनोवेशन) कर नवीन स्वरूप प्रदान किया गया है। संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एस.एल. थाउसेन ने आज नवनिर्मित पिच पर क्रिकेट खेलकर इसकी शुरूआत की। यहां पहला प्रदर्शन मैच मयंक क्रिकेट अकादमी और अरेरा क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया।
इस अवसर पर संयुक्त संचालक श्री बी.एस. यादव, जिला खेल अधिकारी भोपाल श्री जोंस चाको, सहायक संचालक श्री विकास खराडकर, मयंक क्रिकेट अकादमी के सुशील ठाकुर, अरेरा क्रिकेट अकादमी के श्री सुरेश चेनानी एवं श्री हेमंत कपूर सहित अन्य पदाधिकारी, पत्रकारगण और खिलाड़ी मौजूद थे।