डॉ. प्रभुराम चौधरी
डॉ. चौधरी गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के “गेम्स एवं स्पोर्टस” सेक्रेटरी और वॉलीबॉल टीम के कैप्टन रहे।
डॉ. चौधरी वर्ष 1985 में पहली बार आठवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए और वर्ष 1989 में संसदीय सचिव रहे। डॉ. चौधरी वर्ष 1991 में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी के सदस्य, वर्ष 1996 में संयुक्त सचिव और वर्ष 1998 में महामंत्री बने। डॉ. चौधरी वर्ष 1994 में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसुचित जाति एवं जनजाति प्रभाग के संयोजक और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रहे। डॉ. चौधरी सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक रायसेन के सदस्य और वर्ष 2004 में जिला पंचायत रायसेन के सदस्य रहे।
डॉ. चौधरी वर्ष 2008 में दूसरी बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए। वर्ष 2008 के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में डॉ. चौधरी साँची विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा के लिये तीसरी बार निर्वाचित हुए।
डॉ. प्रभुराम चौधरी ने 25 दिसम्बर, 2018 को मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मंत्रीमण्डल में केबिनेट मंत्री की शपथ ग्रहण की।