Top Story

मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी को वर्ष 2019 हज यात्रा के लिए 4 हजार 640 सीटों का कोटा

मंत्री श्री अकील की उपस्थिति में हज सीटों का कुर्रा 15 जनवरी को


हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी को वर्ष 2019 की हज यात्रा के लिए 4 हजार 640 सीटों का कोटा आवंटित किया गया है। हज सीटों का कुर्रा पिछ़ड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री आरिफ अकील की उपस्थिति में 15 जनवरी को दोपहर 2 बजे ताजुल मसाजिद के प्रांगण में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाफिज मोहम्मद सिराज-उल-हसन मुजददिदी करेंगे।


आवंटित सीटों में से 793 सीटें 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले आवेदकों के लिये आरक्षित हैं। इसके बाद 3 हजार 820 सीटें सामान्य श्रेणी के आवेदकों को कुर्रे द्वारा आवंटित की जायेंगी। हज सीटों का आवंटन हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा निर्धारित जिलेवार कोटे के अनुसार किया जायेगा।


कुर्रा की जानकारी हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in एवं मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी की वेबसाइट www.mphajcommittee.com पर देखी जा सकती है।