जय-किसान फसल ऋण माफी योजना - अब तक 35 लाख 9 हजार किसानों ने आवेदन-पत्र दिये
जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ लेने के लिये प्रदेश के किसानों में भरपूर उत्साह है। योजना में अब तक 35 लाख 9 हजार किसानों ने ग्राम पंचायतों में कर्ज माफी के आवेदन-पत्र जमा करवा दिये हैं। आज 3 लाख 61 हजार आवेदन जमा हुए। जमा हुए आवेदन-पत्रों में 56 प्रतिशत हरे, 38 प्रतिशत सफेद और 6 प्रतिशत गुलाबी आवेदन-पत्र हैं। अभी तक 19 लाख 70 हजार 242 हरे, 13 लाख 26 हजार 393 सफेद और 2 लाख 12 हजार 756 गुलाबी आवेदन भरे जा चुके हैं। Jai Jawan Kisan Karz Mafi Yojna
उल्लेखनीय है कि योजना की निर्धारित क्रियान्वयन प्रक्रिया के अंतर्गत किसानों से कर्ज माफी के आवेदन-पत्र 5 फरवरी, 2019 तक प्राप्त किये जायेंगे। किसान-कल्याण और कृषि विकास विभाग के अनुमान के अनुसार कुल 50 लाख कर्ज माफी आवेदन-पत्र 5 फरवरी तक जमा होने की संभावना है।