64वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का शुभांरभ
शिक्षा के साथ-साथ खेलो की ओर रूझान बढ़े-स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी ने आज विदिशा में 64वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का शुभांरभ करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलो के प्रति बच्चों का रूझान बढ़ाने के लिए बेहतर खेल सुविधाएं मुहैया कराना राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित किए जायेगा। Education Minister Madhya Pradesh
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढे़ और शासकीय स्कूलों में अधिक से अधिक विद्यार्थी प्रवेश लें। इसके लिए आमजन अपने सुझावों से अवगत करा सकते है। इन सुझावों पर राज्य सरकार विचार विमर्श कर लागू करेगी। उन्होंने कहा कि खेलो के प्रति मेरा लगाव रहा है। खेलों से बौधिक और शारीरिक विकास के साथ-साथ अनुशासन की भावना विकसित होती है। राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता से विदिशा जिला ही नही वरन् पूरा प्रदेश गौरवान्वित होगा। जहां ताईक्वांडो से बच्चों में सुरक्षा के प्रति आत्म विश्वास बढ़ता है वही प्रतियोगिता के माध्यम से उन्हें अपना हुनर दिखाने का जो अवसर मिल रहा है उसका वे खेल भावना से लाभ उठाएं।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता होते है किन्तु खेलों में भाग लेना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है। ताईक्वांडो खेल के माध्यम से प्रदेश के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल कर जिले और प्रदेश को गौरवान्वित करें। उन्होंने प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर मुक्त आकाश में गुब्बारो को छोड़ा और खेल आयोजन का शुभांरभ किया। मंत्री श्री चौधरी ने बालक और बालिका की प्रथम ताईक्वांडो प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका निभाई।
विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने कहा कि खेलों के माध्यम से भी अब बच्चे अपना भविष्य बना सकते है। उन्होंने शासकीय स्कूलों में खेलों की व्यवस्थाओं पर बल देते हुए कहा कि स्कूलों में व्हालीबाल, क्रिकेट, बैडमिंटन की किटें उपलब्ध कराई जाए ताकि बच्चे खेलों के माध्यम से अपना भविष्य भी बना सकें। व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन करने वालो से कहा कि वे बाहर से आने वाले खिलाडी कोचों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएं। कार्यक्रम से कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टंडन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी ने भी संबोधित किया।
आयोजन स्थल पर साकेत, एमजीएम, वात्सल्य एवं ट्रिनीटी स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों को भी सभी ने देखा। इस अवसर पर विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर, पूर्व विधायक श्री रूद्रप्रताप सिंह, एसजीएफआई के उपाध्यक्ष, स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक श्री आलोक खरे के अलावा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा समेत अन्य विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक के अलावा 31 राज्यों के आए खिलाडी, कोच एवं मैनेजर मौजूद थे।