Top Story

तानसेन की नगरी ग्वालियर में दो दिन अखिल भारतीय ज्योतिर्विदों का समागम

ग्वालियर। तानसेन की नगरी ग्वालियर में आगामी 12 व 13 जनवरी 2019 (शनिवार व रविवार) को दो दिन का अखिल भारतीय ज्योतिर्विदों का समागम रहेगा। का ये दो दिन ग्वालियर वासियों के लिए ही नहीं, अपितु सम्पूर्ण मानवता के लिये ख़ास रहेंगें। मॉडर्न एस्ट्रो रिसर्च सोसायटी (मार्स) ग्वालियर, एवं जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में द्वि-दिवसीय ऑल इंडिया एस्ट्रोलॉजर्स कॉनक्लेव – 2019,  मार्स संस्था की ओर से आयोजित इस चतुर्थ  अखिल भारतीय  समागम में  विव्दत् जन का सम्मान भी किया जावेगा। आयोजन स्थल गालव सभागार, जीवाजी  विश्वविद्यालय परिसर,   ग्वालियर  रहेगा।  इस कार्यक्रम के आयोजक एवं मार्स संस्था के अध्यक्ष  डॉ. रमेश वायगाँवकर ने बताया कि इस सम्मेलन में सम्मिलित होने हेतु देश-विदेश से विभिन्न क्षेत्रों  के 200 से अधिक विद्वान मनीषियों ने अपनी सहमति प्रदान की है। इस अवसर पर ज्योतिषियों हेतु उनके महत्व पूर्ण आलेखों सहित एक स्मारिका का प्रकाशन एवं विमोचन  किया जावेगा | सम्मेलन में स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक तथा विभिन्न अवार्ड प्रदान किये जावेंगे। Jyotish sammelan gwalior

इस सम्मलेन का मुख्य शीर्ष “ चिकित्सा ज्योतिष के  सिद्धांतो में वर्त्तमान परिप्रेक्ष्य में परिवर्तन की आवश्यकता – Principles of Medical Astrology needs transformation in present scenario ” रहेगा|

कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुनील  शर्मा ने बताया की इस सम्मेलन में फलित ज्योतिष, अंक ज्योतिष, रमल ज्योतिष, सामुद्रिक शास्त्र, टेरो कार्ड रीडर, वास्तु शास्त्र के विद्वान् सम्मिलित होंगे। ज्योतिष की इस प्रत्येक  विधा के लिये  एक अवार्ड का प्रावधान है।

इस समारोह में .सर्वश्री चंद्रशेखर शास्त्री (दिल्ली), दिनेश गुरुजी (इंदोर), सतीश उपाध्याय (औरंगाबाद), प्रीति राजगोर (मुम्बई), पराग धारणे (त्र्यंबकेश्वर), सुरेश आर शर्मा (इंदौर), शंकर सिंह राजपुरोहित (जोधपुर), दलीप कुमार (दिल्ली), सुहास डोंगरे (पूना), हिमांशु महेश्वरी (दिल्ली), कीर्ति ग्रोवर, अमृतसर, लक्ष्मण जोशी (औरंगाबाद), मनीष शर्मा (आगरा), कृपाराम उपाध्याय (भोपाल), विनोद शास्त्री (मुंबई), आर एस चानी (दिल्ली), श्रीराम जोशी (मुंबई), विजय महाजन (मुंबई), एवं सुरिंदर कपूर सहित देश के गणमान्य विद्वान एवं विदुषी सम्मिलित होंगे।

कार्यक्रम दो दिन चलेगा जिसके अन्तर्गत प्रथम दिन 12 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ भारतीय परंपरा के अनुसार विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर, की कुलपति महोदया करेंगी। इसके बाद विभिन्न तकनिकी सत्रों के माध्यम से ज्योतिष विषय पर शोध पत्र वाचन होगा तथा सम्मेलन के दोनों ही दिन दोपहर 01:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक आम जनता को अखिल भारतीयस्तर के ज्योतिर्विद् निःशुल्क परामर्श एवं समाधान करक मार्गदर्शन  देंगें। कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्वत् सम्मान एवं समापन समारोह दिनांक 13 जनवरी 2017, रविवार को दोपहर 03.00 बजे से प्रारम्भ होगा, जिसमे सभी विद्वानों को  यथोचित सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।

सम्पर्क सूत्र-

डॉ रमेश वायगांवकर +918349997179