Top Story

सुदीप पांडे की हिंदी फीचर फिल्म 'वी फॉर विक्टर'

बॉक्सिंग पर बनी मिथुन चक्रवर्ती की 'बॉक्सर', धर्मेंद्र की 'अपने', प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मैरी कॉमऔर अनुराग कश्यप की 'मुक्काबाज़काफी चर्चित फिल्में थी। और अब भोजपुरी के सुपर हिट एक्शन हीरो सुदीप पांडे की बॉक्सिंग पर बनी फिल्म हिंदी फीचर फिल्म 'वी फॉर विक्टरमार्च २०१९ में रिलीज़ होने जा रहे है। सुदीप पांडे दर्जनों भोजपुरी फिल्मों में बतौर हीरो काम करने के बाद पहली बार हिंदी फीचर फिल्म 'वी फॉर विक्टरमें बतौर हीरो आ रहे है।फिल्म के निर्देशक एस. कुमार हैं। Sudip Pandey Pamela Mondal Film V for Victor


इस फिल्म के बारे में एक्टर सुदीप पांडे कहते है," इसमें बॉक्सर की ज़िन्दगी के उतार चढ़ाव को दिखाया है।इसमें मैं विक्टर नामक कैरेक्टर कर रहा हूँ।जोकि आम इंसान है और वह किस तरह बॉक्सर बनता है?और वह कैसे देश के हित में काम करता है।यह एक संगीतमयपारिवारिक और एक्शन से भरपूर फिल्म है।"  


इस फिल्म में बंगाली अभिनेत्री पामेलासाउथ की स्टार रूबी परिहार,नसीर अब्दुल्लाउषा वाच्छानीरासुल टंडनसंजय स्वराज इत्यादि मुख्य कलाकार है। पहली बार इस फिल्म में सुदर्शन न्यूज के चेयरमैन सुरेश चव्हाण भी अभिनय करते दिखेंगे।इसके निर्देशक एस. कुमारलेखक रमेश मिश्रा (आई ए एस),संगीतकार संजीव - दर्शनगीतकार संजीव चतुर्वेदी व कृष्णा भरद्वाज है।