Top Story

बसंत प्रताप सिंह ने राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया

श्री बसंत प्रताप सिंह ने राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री सिंह 31 दिसम्बर 2018 को मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। श्री सिंह ने आयोग में अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाना उनका लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग पर विशेष जोर दिया जायेगा। श्री सिंह ने आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। State election commissioner 


राज्य निर्वाचन आयोग की सचिव श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को आयोग की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। फिल्म और पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी आयोग के कार्यों की जानकारी दी गयी। इस दौरान आयोग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।