Top Story

गोपाल भार्गव को मध्यप्रदेश की विधानसभा नेता प्रतिपक्ष चुना गया



 

गोपाल भार्गव मध्यप्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष हैं। श्री गोपाल भार्गव विद्यार्थी जीवन से ही छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं। वे 1970-73 में सागर विश्र्वविद्यालय छात्र संघ में विभिन्‍न पदों पर रहे।  1980-82 में नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा के अध्‍यक्ष। छात्रों, बीड़ी मजदूरों एवं किसानों के अनेक आंदोलनों में भाग लिया तथा जेल जाना पड़ा । 1985 में आठवीं, 1990 में नौवीं, 1993 में दसवीं एवं 1998 में ग्‍यारहवीं विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित हुए। गोपाल भार्गव विधान सभा की लोक लेखा, सार्वजनिक उपक्रम, प्राक्‍कलन समिति के सदस्‍य तथा प्रश्‍न एवं संदर्भ समिति के सभापति रहे। Gopal Bhargava Opposition Leader MP Vidhan Sabha

वे भा.ज.पा. जिला सागर के अध्‍यक्ष, रहे हैं और अपने जीवन में वे विभिन्न जिम्मेदार पदों पर रह चुके हैं जिसमे उल्लेखनीय है;

  • सन् 2003 में बारहवीं विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित एवं मंत्री कृषि, राजस्‍व, सहकारिता, धार्मिक न्‍यास व धर्मस्‍व, पुनर्वास, खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण, सहकारिता।

  • मध्‍यप्रदेश राज्‍य सहकारी बैंक (अपेक्‍स बैंक), मध्‍यप्रदेश राज्‍य कृषि विपणन बोर्ड (मण्‍डी बोर्ड), मध्‍यप्रदेश एग्रो इण्‍डस्‍ट्रीज डेव्‍लपमेंट कार्पोरेशन, मध्‍यप्रदेश राज्‍य बीज एवं फार्म विकास निगम (सीड कार्पोरेशन), मध्‍यप्रदेश राज्‍य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक, मध्‍यप्रदेश स्‍टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन, मध्‍यप्रदेश राज्‍य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड) के अध्‍यक्ष।

  • मध्‍यप्रदेश राज्‍य सहकारी बीज उत्‍पादक एवं विपणन संघ के संस्‍थापक अध्‍यक्ष।

  • प्राधिकृत अधिकारी मध्‍यप्रदेश राज्‍य सहकारी आवास संघ 2008 में तेरहवीं विधानसभा के सदस्‍य निर्वाचित एवं मंत्री पंचायत और ग्रामीण विकास तथा सामाजिक न्‍याय विभाग रहे।

  • सन् 2013 में सातवीं बार विधान सभा सदस्‍य निर्वाचित. मंत्री, पंचायत और ग्रामीण विकास, सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण, सहकारिता रहे।


सन् 2018 में आठवीं बार विधान सभा निर्वाचित सदस्‍य हैं, तथा नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश विधान सभा