रॉ एजेंट रविंद्र कौशिक पर बायोपिक - ब्लैक टाइगर
भोजपुरी में ४० से ज्यादा फिल्मों में बतौर हीरो काम करने वाले और भोजपुरी में दर्जन से ज्यादा फिल्मों का निर्माण करने वाले भोजपुरी के सुपर हिट एक्शन हीरो सुदीप पांडे की बॉक्सिंग पर बनी फिल्म हिंदी फीचर फिल्म 'वी फॉर विक्टर' मार्च में आ रही है। इसके बाद अब वे रॉ एजेंट रविंद्र कौशिक की बायोपिक ' ब्लैक टाइगर' का निर्माण करेंगे और उसमें रॉ एजेंट रविंद्र कौशिक की भूमिका निभाएंगे। जिस पर कुछ राइटर रिसर्च करके कहानी लिख रहे है। Black Tiger Ravindra Kaushik
इसके बारे में एक्टर सुदीप पांडे कहते है," मेरी आने वाली फिल्म 'वी फॉर विक्टर' बॉक्सिंग के साथ साथ देशभक्ति पर आधारित है। इसमें एक रॉ एजेंट का भी रोल है। उसीके चयन के दौरान मुझे रॉ एजेंट रविंद्र कौशिक के बारे में पता चला। उनकी लाइफ के जानने के बाद मैंने अपनी टीम को उसपर लगा दिया है। इसी पर मेरी अगली ' ब्लैक टाइगर' बनाऊंगा। रॉ एजेंट देश के लिए काम करते है लेकिन किसी को भी पता नहीं होता है कि वे देश के लिए काम करते है, यहांतक कि उनके परिवार वालों को भी पता नहीं होता है। पकड़े जाते है तो सरकार भी नहीं पहचानती। उनका जीवन कितना मुश्किल और कठिन होता है। इस लिए यह बायोपिक बनाने का निर्णय लिया है। ऐसे देशभक्तों के बारे में लोगों को जानना चाहिए।"