Top Story

श्रीमती रेनू तिवारी राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर की कुलपति नियुक्त

कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने संस्कृति सचिव, म.प्र.शासन श्रीमती रेनू तिवारी को राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर के कुलपति के पद का प्रभार तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक के लिए सौंपा है। Raja Man Singh Tomar University


उल्लेखनीय है कि संस्कृति विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव को राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर के कुलपति पद का कार्य संपादित करने के लिए नियुक्त किया गया था। श्री श्रीवास्तव का स्थानांतरण अन्य विभाग में हो गया है। इसके फलस्वरूप संस्कृति सचिव श्रीमती रेनू तिवारी को कुलपति का पद भार सौंपा गया है।