मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना
वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर मंगलवार, 15 जनवरी को निवाड़ी में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना का शुभारंभ करेंगे। श्री राठौर 15 जनवरी से 25 जनवरी तक जिले के सभी पात्र किसानों से योजनांतर्गत ऋण माफी के आवेदन-पत्र भरवायेंगे। सभी किसानों को योजना से लाभान्वित करने के उद्देश्य से वाणिज्यिक कर मंत्री 15 जनवरी को निवाड़ी में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और बैंकों के प्रतिनिधियों की बैठक लेंगे। CM Former Loan Waiver Scheme MP
मंत्री श्री राठौर ने बताया है कि पात्र किसानों की बकाया ऋण राशि की स्थिति स्पष्ट होने पर तत्काल किसानों के व्यक्तिगत खातों में ऋण माफी की राशि ट्रांसफर की जायेगी। उन्होंने कहा कि योजना को समयबद्ध स्वरूप में प्रभावी तरीके से क्रियान्वित किया जायेगा।
15 जनवरी से 5 फरवरी तक आधार से जोड़े जायेंगे फसल ऋण खाते
वे पात्र किसान, जिनके फसल ऋण खाते आधार से नहीं जुड़े हैं, उन्हें अभियान संचालित कर आधार से जोड़ा जायेगा। आधार से जुड़े फसल ऋण खातों के लिये हरे रंग और आधार से नहीं जुड़े फसल ऋण खातों के लिये सफेद रंग तथा किसी भी प्रकार की आपत्ति अथवा दावा प्रस्तुत करने के लिये गुलाबी रंग का आवेदन फार्म निर्धारित किया गया है।
फसल ऋण खातों को आधार से जोड़ने का कार्य 15 जनवरी से 5 फरवरी, 2019 तक प्रत्येक बैंक की प्रत्येक शाखा में अथवा समिति में किया जायेगा। योजना का लाभ लेने के लिये कृषक द्वारा आवेदन फार्म भरना अनिवार्य होगा। आवेदन फार्म ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय में ऑफलाइन जमा कराये जायेंगे।
योजनांतर्गत पात्र किसानों को उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर माफ की गई ऋण राशि के भुगतान का संदेश एसएमएस द्वारा भेजा जायेगा। साथ ही, उन्हें ऋण मुक्ति प्रमाण-पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा। प्रत्येक बैंक शाखा और संबंधित ग्राम पंचायत में लाभार्थी किसानों की सूची चस्पा की जायेगी। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जिला स्तर पर कलेक्टर, अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी, विकासखण्ड स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को सौंपी गई है।