बेरोजगारी दूर करने के लिए नए उद्योग लगाएंगे - जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा
कोटरा सुल्तानाबाद के नया बसेरा में साढ़े पाँच किलोमीटर लंबाई की सीमेंट-कांक्रीट रोड का भूमि-पूजन हुआ। इस अवसर पर विधि-विधायी, जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी को दूर करने के लिए नए उद्योग लगाए जाएंगे। युवाओं को रोजगार के नये अवसर भी उपलब्ध कराये जाएंगे। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि हम खुद को जनता के सेवक के रूप में देखना पसंद करेंगे, जनता ही हमारी मंत्री है। madhya pradesh rojgar problem
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में हम आपकी सेवा के लिए वचनबद्ध है। वर्ष के 365 दिन और 24 घण्टे हम आपकी सेवा में उपलब्ध रहेंगे। जब भी आप हमें फोन करेंगे, हम हाजिर होंगे। श्री शर्मा ने कहा कि नया बसेरा में कल से साढ़े पाँच किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। क्षेत्र के निवासियों के हित में जो भी कार्य होंगे, हम उन्हें हर हाल में पूरा करेंगे। कोई कार्य बाकी नहीं रहने देंगे। जो जनता कहेगी, वो होगा।
मुख्य अतिथि नगरीय विकास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री बनने के बाद भूमि-पूजन उनके द्वारा भोपाल के नया बसेरा क्षेत्र में किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के निवासियों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता पर किया जाएगा। जो भी समस्या है उन्हें पार्षद, विधायक, मंत्री या उनके संज्ञान में लाया जाए। सभी के त्वरित निराकरण का हर संभव प्रयास किया जाएगा। युवाओं को आत्म-निर्भर बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। महिला सशक्तिकरण के लिए आजीविका मिशन में स्व-सहायता समूहों को नए-नए कार्य उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकार का लक्ष्य है कि गरीबों को अधिकतम रूप से लाभान्वित किया जाए।
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्री मोहम्मद सगीर, पार्षद श्री प्रदीप सक्सेना के साथ ही अन्य वार्डों के पार्षद, श्री संजीव सक्सेना एवं बड़ी संख्या में जनता मौजूद थी।