विधायक सोहन बाल्मिक को सम्मान समारोह में लड्डुओं से तौला गया
योजना को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने में सहयोग करे जनपद - सोहन बाल्मिक
परासिया। जनपद पंचायत परासिया ने नव निर्वाचित विधायक सोहन बाल्मिक का आज सम्मान किया। सम्मान समारोह में उन्हें लड्डुओं से तौला गया। इस कार्यक्रम में विधायक सोहन बाल्मिक ने जनपद पंचायत के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्टाफ से कहा कि शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने में जनपद सहयोग करें।
इससे पहले विधायक सोहन बाल्मिक का सम्मान किया गया। जनपद अध्यक्ष रईस खान और टीम ने सभास्थल पर ही उन्हें लड्डुओं से तौला। जनपद अध्यक्ष रईस खान ने इस अवसर पर कहा कि पात्रता के अनुसार लाभ दिलाने में सचिव और रोजगार सहायक अहम भूमिका निभाते है। जनपद में, टैलेंटेड टीम है, सबका अहम रोल है। उन्होंने कहा कि स्टाफ कमजोर व्यक्ति को पात्रता के अनुसार लाभ दिलाने में अहम भूमिका निभाए और मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंषा के अनुरूप काम करें। उन्होंने कहा कि बीते पांच साल जनपद पंचायत के लिए एक बुरे सपने के रूप में थे। जनपद के बुरे दिन अब खत्म हो चुको है। उन्होंने कहा कि लोगों ने जनपद को टारगेट कर रखा था। सरपंच संघ अध्यक्ष प्रदीप राय, सचिव राजेश कुशवाहा, मनोहर, रोजगार सहायक राजेश मालवी, इंजीनियर एसडीओ आरईएस पटवा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
[highlight_blue]प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सैय्यद जाफर ने कहा कि सभी संविदा कर्मचारी नियमित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के वे आभारी है जो कर्मचारियों की मांगों के लिए नीतियां बनाते समय उन्हें मौजूद रहने का मौका दिया। [/highlight_blue]
विधायक सोहन बाल्मीक, सैयद जाफर, जनपद अध्यक्ष रईस खान, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत राय, कांग्रेस समन्वयक जमील खान, नरेंद्र विष्वकर्मा, हरि वर्मा, गगन खंडूजा, बॉबी खंडूजा, तरजीत सिंह विर्दी, तनवीर खान, अकबर अली, बसंत मालवी, सागर बावरियासीईओ आशीष अग्रवाल, बीईओ एम शर्मा, बीआरसी संतोष डहेरिया, उषा निश्चल राय, अदनान खान, प्रकाश राय, गोविंद बिजोलिया, फगनू मालवी, देवेंद्र राय, इकबाल सिद्धिकी, श्याम साहू, जनपद सदस्य अतुल राय, श्रद्वा राय आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन रईस खान, आभार प्रदर्षन सीईओ आषीष अग्रवाल ने किया। विकलाग व्यक्तियों को ट्रायसिकल प्रदान की गई। जनपद सदस्यो ने विधायक को पत्र भी सौपा।
मिलकर बनाए योजनाएं-सोहन
विधायक सोहन बाल्मिक ने कहा कि बीते पांच सालों में सबने सहयोग किया। जनहित उनके द्वारा किसी के साथ ठेस पहुंचाने का काम नहीं किया गया। अब हमारे बीच का व्यक्ति मुख्यमंत्री है। उन्होंने कहा कि सबको मिलकर कार्ययोजना बनानी होगी। योजना को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी जमीन से जुडे अमले की है। उन्होंने कहा कि चुनाव के रिजल्ट के माध्यम से ही उनका सम्मान कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि कोई भी डर न रखे और सीधे उनसे बात करे।