Top Story

शिवपुरी जिले के किसान श्री अजीत जाटव को मिला विद्युत कनेक्शन

शिवपुरी जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में 28 दिसम्बर को अलग-अलग समस्याओं को लेकर जिले के किसान आये थे। इन्हीं में रन्नौद क्षेत्र के ग्राम रिनाय के किसान श्री अजीत जाटव ने विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ट्रांसफार्मर न लगाये जाने की शिकायत का आवेदन-पत्र कलेक्टर को दिया था।


कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा संबंधित कृषक के आवेदन-पत्र पर पूरी सहानुभूति के साथ चर्चा कर विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से जांच कराने का आश्वासन देते हुए जांच उपरान्त नियामानुसार आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही। कृषक श्री अजीत जाटव को 30 दिसम्बर, 2018 को विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विद्युत पंप कनेक्शन दिया जा चुका है। 


श्रीमती अनुग्रह पी ने कहा कि मेरा उद्देश्य सुशासन देने का है। शिकायत प्राप्त होने पर तत्परता के साथ कार्यवाही की जायेगी।