Top Story

पत्रकारों का सम्मान बरकरार रखा जाएगा - जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा

जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा आज यहाँ जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ एमपी (जम्प) की कार्य समिति की बैठक में शामिल हुए। श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के नेतृत्व में पत्रकारों के सम्मान को बरकरार रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।


मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि सरकार शीघ्र ही पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट को विधि एवं विधायी कार्य विभाग के पास आवश्यक परीक्षण के लिए भेज रही है। तत्पश्चात शीघ्र ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। यूनियन के प्रदेश महासचिव श्री नवीन आनंद जोशी ने श्री पी.सी. शर्मा को स्मृति-चिन्ह भेंटकर मांग-पत्र सौपा।