Top Story

जय-किसान फसल ऋण माफी योजना

जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ लेने के लिये प्रदेश के किसानों में भरपूर उत्साह है। योजना के शुरूआती दो दिनों में ही 15 और 16 फरवरी को एक लाख 34 हजार किसानों ने ग्राम पंचायतों में कर्ज माफी के आवेदन-पत्र जमा करवा दिये हैं। जमा हुए आवेदन-पत्रों में 50 प्रतिशत हरे, 45 प्रतिशत सफेद और 5 प्रतिशत गुलाबी आवेदन-पत्र हैं। Farmer Loan Waiver MP


उल्लेखनीय है कि योजना की निर्धारित क्रियान्वयन प्रक्रिया के अंतर्गत किसानों से कर्ज माफी के आवेदन-पत्र 5 फरवरी, 2019 तक प्राप्त किये जायेंगे। किसान-कल्याण और कृषि विकास विभाग के अनुमान के अनुसार कुल 54 लाख कर्ज माफी आवेदन-पत्र 5 फरवरी तक जमा होने की संभावना है।



सभी जिलों मे पात्र किसानों से भरवायें जा रहे आवेदन


प्रदेश के सभी जिलों में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में निर्धारित प्रक्रिया के तहत सूची प्रदर्शित कर पात्र कृषकों से आवेदन भरवाये जा रहे हैं। योजना में मध्य प्रदेश के लगभग 55 लाख पात्र किसानों का 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का फसल ऋण राज्य सरकार द्वारा माफ किया जाएगा।


बुधवार 16 जनवरी को महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने ग्वालियर जिले के डबरा विकासखंड के ग्राम करियावटी में, सासंद श्री कांतिलाल भूरिया ने झाबुआ जिले के ग्राम हत्यादेली एवं परवट मे किसानों की योजना की जानकारी देकर आवेदन भरवाये। कृषि मंत्री श्री सचिन यादव ने सीहोर जिले के ग्राम लाड़कुई, नसरूल्लागंज किसान सम्मेलन, सोयत तथा चकल्दी में कृषकों को योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान कर आवेदन भरवाये। सीहोर जिला प्रभारी मंत्री श्री आरिफ़ अकील भी नसरूल्लागंज किसान सम्मेलन मे शामिल हुए और पात्र किसानों से आवेदन भरवाए। होशंगाबाद जिले के ग्राम रैसलपुर मे जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने पात्र किसानों से आवेदन भरवाए।


मंगलवार 15 जनवरी को गृहमंत्री श्री बाला बच्चन ने बड़वानी जिले की राजपुर कृषि मंडी परिसर में दमोह जिले में कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव भिण्ड जिले में सहकारिता, संसदीय कार्य एवं सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह गुना जिले के राद्योगढ़ में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह मुरैना जिले में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मुरैना, अम्बाह एवं पोरसा कृषि उपज मण्डी, सागर जिले में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत तथा मंत्री श्री हर्ष यादव बैतूल जिले के ग्राम भडूस में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे होशंगाबाद जिले के केसला एवं सुखतवा में मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल रायसेन जिले में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी देवास जिले में कृषि मंत्री श्री सचिन यादव, अन्य जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने तथा भोपाल में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ एवं जनसंपर्क, मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने पात्र कृषकों के आवेदन पत्र भरवा कर जय किसान फसल ऋण माफी योजना का शुभारंभ किया।