Top Story

सीएम के गृह जिले में दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या

थाने के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन, युवक पर छेडछाड के थे आरोप


परासिया। चान्दामेटा थाना क्षेत्र में दलित युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। युवक बीते दो दिनो से नागपुर में भर्ती था। जहां आज उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद मामला गर्मा गया। परासिया थाने के सामने मृतक के परिजनों, डहेरिया समाज और भाजपा ने शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस पर लापरवाही के आरोप इस मामले में लगाए गए। सीएम कमलनाथ के गृह जिले में दबंगों द्वारा दलित की पिटाई से मौत से माहौल गर्मा गया है।

इसको लेकर लोग उग्र हो गए और शव को साथ रखकर आंदोलन शुरू कर दिया। आंदोलनकारियों के आरेप थे कि पुलिस ने इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई नहीं की। गौरतलब है कि चांदामेटा निवासी राजा डहेरिया को दो दिन पहले परासिया अस्पताल में मरणासन्न अवस्था में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उसे नागपुर भेजा गया था। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार युवक पर चांदामेटा के एक दबंग परिवार की युवती से छेडछाड के आरोप थे। इसी के चलते युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। युवक को बुरी तरह पीटा गया। उसके शरीर में पसलियों के टूटने और सिर और शरीर में अंदरूनी गंभीर चोट के निशान थे। युवक पर वाहन चढा दिए जाने की भी चर्चाएं आई है। बाद में देर शाम को युवती ने चांदामेटा थाने जाकर युवक पर छेडछाड के आरोप की शिकायत की। जिसके आधार पर युवक राजा डहेरिया पर कई धाराओं के तहत मामला कायम कर लिया गया था। अस्पताल की तहरीर पर परासिया पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मारपीट और एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया था। हालांकि आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया था।

आज युवक का शव लाए जाने के बाद पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया, कमलेश मालवी श्रीचंद पटेल, हरि आठनकर, सज्जू तिवारी, सुखनंदन जावरे, राजेश दुबे, जगदीष पाल, राजू पवार, रूपेंद्र डहेरिया और डहेरिया समाज से चंद्रभूषण डहेरिया, मनमोहन डहेरिया, शीतल डहेरिया, मोहन डहेरिया, नितिन डहेरिया, कैलाश डहेरिया आदि पहुंचे। बाद में यहां शव रखकर प्रदर्शन किया गया। पुलिस के आरोपियों पर कार्रवाई के आश्वासन पर आंदोलन खत्म हुआ।

चौराहे पर ले आये शव


एम्बूलेंस से शव उतारकर प्रर्दषन करने के बाद आन्दोलनकारियों ने पुलिस से चर्चा की। बातचीत के नतीजे नही निकलने पर शव को उनके परिजन उठाकर बीच चौराहे पर ले आयें। और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद पुनः बातचीत हुई। और मृतक का परिवार सहमत हो गया। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लियें चान्दामेटा रवाना कर दिया गया।

आन्दोलन कारियों से एडीओ पी ने की चर्चा


पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया के नेतृत्व में आन्दोलन कारियो ने एसडीओपी अषोक तिवारी से चर्चा कि। उनकी मांग थी कि घटना की निष्पक्ष जांच की जायें, चान्दामेटा पुलिस पर कार्यवाही की जायें, आरोपियो को तत्काल गिरफतार किया जायें। एसडीओपी अशोक तिवारी आन्दोलनकारियों से कहा शिकवे सभी के सामने वादा करते है कि 24 घटे में आरोपियों की गिरफतारी कर ली जायेगी।

डेहरिया मेहरा समाज ने ज्ञापन सौप की कार्यवाही की मांग


घटना से आक्रोषित डेहरिया मेहरा समाज ने दोषियो पर कठोर कार्यवाही और जांच की मांग करते हुयें कहा की दोषियो को बख्शा न जायें। डेहरिया समाज के चन्द्रभूषण डेहरिया, मोहन डेहरिया, मनमोहन डेहरिया, राजेश डेहरिया, शीतल डेहरिया, नितिन मोहन डेहरिया, अधिवक्ता कैलाश डेहरिया तथा समाज के लोग थाने पंहुचें जहां ज्ञापन सौपा गया। एसडीओपी को ज्ञापन सौपते हुयें चर्चा की गई। ज्ञापन में कहा गया कि सर्वण समाज के युवको ने दलित युवक के साथ मारपीट की। जिसमें राजा डेहरिया की मौत हो गई। घटना की जांच कर कार्यवाही की जायें।

दोषियो की जल्द होगी गिरफतारी -एसडीओेपी


एसडीओपी अशोक तिवारी ने कहा कि युवक के परिजनो की रिपोर्ट पर तीन युवको के विरूद्व मामला दर्ज किया गया था। युवक की मृत्य के बाद धारा बढाई जायेंगी।  हत्या का प्रकरण दर्ज कर दोषियो को जल्द गिरफतार किया जायेगा।