Top Story

पंचायत स्तर पर खेल इकाई की स्थापना की जाएगी

खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने आज मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों से कहा कि मध्यप्रदेश को खेल के क्षेत्र में देश में पहले पायदान पर लाना है। इसके लिये अब पंचायत स्तर पर खेल इकाई की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति आमतौर पर व्याप्त नाकरात्मक पारिवारिक मानसिकता़ को सकारत्मक बनाना ही हमारा लक्ष्य है। Sports Minister Jeetu Patwari Madhya Pradesh


उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने विभाग की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा का मापदण्ड परम्परागत ढाँचे पर निर्धारित है। हमें इसमें आधुनिक व्यवस्थाओं को जोड़ते हुए बच्चों को देश की बेहतरी के लिये तैयार करना है। श्री पटवारी ने कहा कि कल्याणकारी सरकार से जो अपेक्षाएँ की जाती हैं, उन्हें पूरा करने की जिम्मेदारी हमारी है।


इस अवसर पर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री नीरज मण्डलोइ, सचिव श्री अजीत कुमार तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।