Top Story

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ छिन्दवाड़ा में फहरायेंगे राष्ट्र ध्वज

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह में राष्ट्र ध्वज फहरायेंगे और आम जनता को संबोधित करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री परेड की सलामी भी लेंगे। मंत्रि-परिषद के सदस्य जिला मुख्यालयों पर आयोजित किये जा रहे जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्र ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति नरसिंहपुर में और विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखिराम काँवरे बालाघाट में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। Kamal Nath Chhindwara


निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ खरगोन जिला मुख्यालय पर, श्री सज्जन सिंह वर्मा देवास, श्री हुकुम सिंह कराड़ा शाजापुर, डॉ. गोविन्द सिंह भिण्ड, श्री बाला बच्चन बड़वानी, श्री आरिफ अकील सीहोर, श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर टीकमगढ़, श्री प्रदीप जायसवाल सिवनी, श्री लाखन सिंह यादव मुरैना, श्री तुलसीराम सिलावट खंडवा, श्री गोविन्द सिंह राजपूत सागर, श्रीमती इमरती देवी ग्वालियर, श्री ओमकार सिंह मरकाम डिण्डोरी, डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन, श्री प्रियव्रत सिंह राजगढ़, श्री सुखदेव पांसे बैतूल, श्री उमंग सिंघार धार, श्री हर्ष यादव विदिशा, श्री जयवर्धन सिंह गुना, श्री जीतू पटवारी इंदौर, श्री कमलेश्वर पटेल सीधी, श्री लखन घनघोरिया जबलपुर, श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया अशोकनगर, श्री पी.सी. शर्मा होशंगाबाद, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी, श्री सचिन सुभाष यादव रतलाम, श्री सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल झाबुआ और श्री तरूण भनोत मंडला जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।


प्रदेश में श्योपुर, दतिया, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, अलीराजपुर, बुरहानपुर, हरदा, दमोह, पन्ना, छतरपुर, कटनी, रीवा, शहडोल, अनूपपुर, उज्जैन, उमरिया, सिंगरौली, सतना और निवाड़ी जिलों में गणतंत्र दिवस समारोह में कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे।