जम्मू से दिल्ली आ रही दुरंतो एक्सप्रेस में लूट - दिल्ली के बादली में हुई वारदात
जम्मू से दिल्ली आ रही दुरंतो एक्सप्रेस में लूटपाट की एक वारदात को अंजाम दिया गया, यह घटना दिल्ली केबादली में हुई, आज सुबह लगभग 3.30 मिनट पर यह हुई। ख़बरों की माने तो इस घटना में बोगी नंबर B3 और B7 में लूटपाट की, बदमाशों ने चाकू की नोक पर यात्रियों से मोबाइल फोन, नकदी, सोना आदि कीमती सामान लूटे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 7-10 लोग ट्रेन में घुसे, लोगों को डराया धमकाया, लोगों की गर्दन पर चाकू रखा और लूट की वारदात को अंजाम दिया यह पूरी घटना 15 से 20 मिनट में हुई, इतने काम समय में लोग कुछ समझ भी नहीं पाए और संभल भी नहीं पाए। Duronto Express Loot
ट्रेन के रुकने का कारन साफ़ नहीं है बताया जा रहा है की सिग्नल में कुछ परेशानी आने की वजह से ट्रेन को रोका गया था, और अचानक ही लगभग सात से दस लोग ट्रेन में घुस आये। सुबह के समय वैसे भी लोग नीड में होते हैं इसीलिए तुरंत कुछ सहायता मिल आना भी आसान नहीं था। फ़िलहाल लुटेरों की तलाश जारी है।
ट्रेन के रुकने का कारन साफ़ नहीं है बताया जा रहा है की सिग्नल में कुछ परेशानी आने की वजह से ट्रेन को रोका गया था, और अचानक ही लगभग सात से दस लोग ट्रेन में घुस आये। सुबह के समय वैसे भी लोग नीड में होते हैं इसीलिए तुरंत कुछ सहायता मिल आना भी आसान नहीं था। फ़िलहाल लुटेरों की तलाश जारी है।