सर्वधर्म तीर्थ दर्शन यात्रा रवाना
धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज सर्वधर्म तीर्थ दर्शन धर्म यात्रा के सहभागियों से कहा कि धर्म और अध्यात्म से ही आनंद की प्राप्ति होती है। श्री शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर एक हजार तीर्थ यात्रियों की बसों को नर्मदा स्नान के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राम वन पथ गमन का निर्माण करेंगी। नर्मदा पथ भी बनाया जाएगा। Sarvadharma Teerth Darshan Madhyapradesh
धर्म यात्रा का आयोजन सर्वधर्म तीर्थ दर्शन धर्म यात्रा तीर्थ समिति आनंद नगर द्वारा किया गया। समिति द्वारा गत वर्ष से मकर संक्रांति के पर्व पर श्रद्धालुओं को नर्मदा मैया के पवित्र दर्शन एवं स्नान कराने के लिये नि:शुल्क यात्रा कराई जा रही है। साथ ही नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था भी की जाती है। धर्म यात्रा आनंद नगर कोकता से माँ नर्मदा घाट शाहगंज तक जाती है।
इस अवसर पर श्री कौशल राय, श्री विपिन चौकसे, श्री गोविन्द गोयल, श्री संजय चौकसे, श्री हरिओम पाल, श्री लोकेश राय, श्री दौलत साहू और श्री हेमन्त रजक मौजूद थे।