पूछिए मत क्या बवाल मचा रखा है
पूछिए मत क्या बवाल मचा रखा है
जाने उसने ज़बाँ पे क्या छुपा रखा है
इस माहौल में ख़ामोश रहना अच्छा
बहस को जाने क्या मुद्दआ उठा रखा है
तमाम उम्र जिस मुल्क से प्यार किया
फ़िक्र है मुझे अजनबियों ने डरा रखा है
आसार नहीं कोई दिखता सुधरने का
इन हालातों की चिंता ने सता रखा है
नहीं पता किस मोड़ पे नज़ारे अच्छे हों
हम ने देखा चोरों ने पेट भर खा रखा है
कहाँ तक पहुँचे निगाह होश भी न रहा
हम चुप और मुद्दई ने घर सजा रखा है
कब तक रहेगा ये मौसम इस सफ़र में
राहत' वतन-परस्तों ने देश बचा रखा है
- डॉ. रूपेश जैन 'राहत'
hindi shayari ghazal love romance sweet memory sad
जाने उसने ज़बाँ पे क्या छुपा रखा है
इस माहौल में ख़ामोश रहना अच्छा
बहस को जाने क्या मुद्दआ उठा रखा है
तमाम उम्र जिस मुल्क से प्यार किया
फ़िक्र है मुझे अजनबियों ने डरा रखा है
आसार नहीं कोई दिखता सुधरने का
इन हालातों की चिंता ने सता रखा है
नहीं पता किस मोड़ पे नज़ारे अच्छे हों
हम ने देखा चोरों ने पेट भर खा रखा है
कहाँ तक पहुँचे निगाह होश भी न रहा
हम चुप और मुद्दई ने घर सजा रखा है
कब तक रहेगा ये मौसम इस सफ़र में
राहत' वतन-परस्तों ने देश बचा रखा है
- डॉ. रूपेश जैन 'राहत'
hindi shayari ghazal love romance sweet memory sad