वन अतिक्रमण मुक्ति प्राथमिकता में शामिल: वन मंत्री श्री सिंघार
वन एवं वन्य प्राणी सुरक्षा, वनों को अतिक्रमण से मुक्त कराना और गुजरात से शेरों को कूनों राष्ट्रीय उद्यान में लाना राज्य शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने आज मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण करते हुए यह बात कही। श्री सिंघार ने अधिकारियों से कहा कि देश में सर्वाधिक वन क्षेत्र मध्यप्रदेश में है।इसलिये युवा वर्ग को कौशल उन्नयन से जोड़ते हुए वनों के माध्यम से बेहतर रोजगार दिलाने के प्रयास करें। Forest Minster Umar Singhar
अपर मुख्य सचिव वन श्री के. के. सिंह ने इस अवसर पर वन मंत्री को महत्वपूर्ण विभागीय गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शेरों के आगमन के लिये कूनों राष्ट्रीय उद्यान पूर्णरूपेण तैयार है। यहाँ से 24 गाँवों का विस्थापन किया जा चुका है। तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य भी अच्छी स्थिति में है। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।