Top Story

स्‍वास्थ्य विभाग में 1065 डॉक्टर्स की भर्ती शुरू : मंत्री श्री सिलावट

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के रिक्त पदों को जल्दी भरा जायेगा। भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।Doctors appointment Health Department


श्री सिलावट ने बताया कि सरकारी अस्पतालों डॉक्टरों के रिक्त पदों की जानकारी संकलित कर उनको भरने के लिये त्वरित कार्यवाही शुरू कर दी गई। भर्ती के पहले चरण में 1065 डॉक्टर्स की भर्ती की जा रही है।


श्री सिलावट ने बताया कि राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती की कार्यवाही शुरू करते हुए पात्र आवेदकों से 5 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिये विज्ञापन जारी कर दिया गया है। सभी रिक्त पदों को भरने में कुछ समय जरूर लगेगा, लेकिन अस्पतालों में सभी रिक्त पदों को भरा जायेगा। चिकित्सकों के साथ-साथ पैरामेडीकल स्टॉफ के पदों पर भी शीघ्र ही भर्ती की जाएगी।