Top Story

घनश्यामदास सराफ कॉलेज द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि

मुंबई। कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए बहादुर सी आर पी एफ के जवानों को सम्मान और श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से मालाड (वेस्ट) में स्थित राजस्थानी सम्मेलन के घनश्यामदास सराफ कॉलेज के छात्रों द्वारा एक रैली का आयोजन १८ फरवरी २०१९ को किया गया थाजहाँ पर हज़ारों की संख्या में कॉलेज के छात्रों नेशिवाय चैरिटेबल ट्रस्टघनश्यामदास सराफ कॉलेज के रोट्रैक्ट क्लब के लोगडी एल एल इ के छात्रों ने हिस्सा लिया। रैली की शुरुवात कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जयंत आप्टे ने कैंडल जलाकर कर की। Pulwama shaheed mumbai


रैली कॉलेज से शुरू करके पूरे सूंदर नगर में घूमकर फिर कॉलेज में आकर ख़त्म हुई। बैनरपोस्टर और 'जय हिंद', 'भारत माता की जयआदि नारों के साथ यह रैली निकली गयी। रैली में छात्रों के साथ कॉलेज से सभी स्टाफ और स्थानीय लोग भी शामिल हुए। सभी ने मोमबत्ती जलाकरपुष्प अर्पित कर और ईश्वर से प्रार्थना कि वे शहीदों की आत्मा को शांति दें और उनके परिवारों को शक्ति प्रदान करें। अंत में प्रिंसिपल डॉ. जयंत आप्टे ने सभी लोगों को और मालाड पुलिस स्टेशन के लोगों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।