बच्चों का मंत्री जी को सन्देश - परीक्षा है गांव में बिजली नहीं है
हाल ही में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने परीक्षा की तैयारी में जुटे प्रदेश के बच्चों को अपनी शुभकामनाये दी है। इस सन्देश को बच्चों ने भी सार्थक करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं, इसीलिए कुछ जागरूक छात्रों ने अपनी समस्या भी रखी।
प्रदेश के कई ग्रामो के विद्यार्थियों को बजली की आंखमिचोली का सामना करना पड़ रहा है, मध्यप्रदेश टाइम्स को सतना महिदल कला पंचायत से एक बच्चे का सन्देश मिला, जो उसने हमारे फेसबुक पेज पर भेजा। सन्देश में उसने कहा;

"इस सिलसिले में पंचायत से हमारी बात हुई, और हमें जानकारी यह मिली कि 4 -5 महीनों से वे इस प्रयास में लगे हुए हैं, और अभी खम्बे लग रहे हैं। इंजीनीर साहब से भी बात हुई है लेकिन कह नहीं सकते कब तक समस्या का समाधान हो सकेगा।"
बहरहाल अब देखना ये है की कितनी जल्दी बच्चों की इस अपील पर कार्यवाही होती है। बच्चों का ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह जी से निवेदन है की कृपया परीक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित सहयोग बच्चों को प्रदान करें।
प्रदेश के कई ग्रामो के विद्यार्थियों को बजली की आंखमिचोली का सामना करना पड़ रहा है, मध्यप्रदेश टाइम्स को सतना महिदल कला पंचायत से एक बच्चे का सन्देश मिला, जो उसने हमारे फेसबुक पेज पर भेजा। सन्देश में उसने कहा;
हमारे गांव का ट्रांसफार्मर जल गया है , इस समय बच्चों की परीक्षा है कृपया हमारी बात मन्त्री जी तक पहुंचा दीजिये ताकि हमें परीक्षा से पहले बिजली मिल सके।
"इस सिलसिले में पंचायत से हमारी बात हुई, और हमें जानकारी यह मिली कि 4 -5 महीनों से वे इस प्रयास में लगे हुए हैं, और अभी खम्बे लग रहे हैं। इंजीनीर साहब से भी बात हुई है लेकिन कह नहीं सकते कब तक समस्या का समाधान हो सकेगा।"
बहरहाल अब देखना ये है की कितनी जल्दी बच्चों की इस अपील पर कार्यवाही होती है। बच्चों का ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह जी से निवेदन है की कृपया परीक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित सहयोग बच्चों को प्रदान करें।