Top Story

यूआईएन नम्बर जनरेट नहीं होने पर शस्त्र लायसेंस होंगे निरस्त

गृह विभाग के अधिकारियों ने आज मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये नेशनल डाटा आर्म्स लायसेंस के संबंध में जिला कलेक्टरों से चर्चा की। अधिकारियों ने कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि इस वर्ष मार्च माह के अंत तक जिन शस्त्रों के लायसेंस यूनिक आईडेन्टिफिकेशन नम्बर (यूआईएन) के अंतर्गत जनरेट नहीं होंगे, वे लायसेंस स्वत: ही समाप्त हो जायेंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में सभी शस्त्रों का यूआईएन नम्बर जनरेशन का कार्य नियत समय में पूरा किया जाये। Arm licence MP


बताया गया कि मध्यप्रदेश में अब तक 2 लाख 24 हजार 107 शस्त्रों के यूआईएन जनरेट किये जा चुके हैं। अभी भी प्रदेश में 6623 शस्त्रों के यूआईएन नम्बर जनरेट किया जाना शेष है। कार्य में आ रही दिक्कतों के संबंध में भी कान्फ्रेन्स में चर्चा की गयी और जिला अधिकारियों को प्रति सोमवार साप्ताहिक समीक्षा के लिये निर्देशित किया गया। कान्फ्रेन्स में गृह सचिव डॉ. रवि कुमार गुप्ता, उप सचिव गृह डॉ. आर.आर. भोंसले मौजूद थे।


हथियार रखने वालों के लिए जरूरी ख़बर